Supriya Shrinate Press Conference: छत्तीसगढ़ में सुप्रिया श्रीनेत बोलीं – भाजपा को ‘नेशनल हेराल्ड’ से उतनी ही चिढ़ है जितनी कभी अंग्रेजों को थी
Supriya Shrinate Press Conference: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने को...
22, April, 2025 | रायपुर। Supriya Shrinate Press Conference: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर जोरदार हमला बोला है। इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए।
राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सुप्रिया श्रीनेत के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद रहे।
“भाजपा को सच से डर लगता है”
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा देशभर में झूठ का प्रचार कर रही है और कांग्रेस का कर्तव्य है कि वह जनता के सामने सच लाए। उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड केस में झूठी चार्जशीट दाखिल की गई है। उन्होंने ईडी को ‘इलेक्शन डिपार्टमेंट’ बताते हुए कहा कि 95% मामले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि – “जो भी भाजपा की नीतियों के खिलाफ बोलता है, उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। भाजपा को ‘नेशनल हेराल्ड’ से उतनी ही चिढ़ है, जितनी अंग्रेजों को थी।”
“अगर कुछ गलत होता, तो अब तक जेल में डाल चुके होते”
कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि 90 करोड़ रुपये का लोन पूरी तरह बैंकिंग प्रक्रिया के तहत दिया गया, जिसे लेकर चुनाव आयोग ने भी सुनवाई की और कोई गड़बड़ी नहीं पाई। सुप्रिया ने कहा कि यदि कुछ भी गलत होता, तो मोदी सरकार अब तक कांग्रेस नेताओं को जेल भेज चुकी होती। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मनी लॉन्ड्रिंग के फर्जी आरोप लगाकर राहुल गांधी को डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं।
“यह प्रतिशोध की राजनीति है”
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि केंद्र सरकार राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों से नेशनल हेराल्ड मामले की जांच चल रही है, लेकिन अब तक कुछ भी साबित नहीं हुआ।
“निशिकांत दुबे के बयान पर भाजपा को कार्रवाई करनी चाहिए”
सांसद निशिकांत दुबे के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा – “यह बेहद शर्मनाक है कि ऐसे व्यक्ति संसद सदस्य हैं। वे गृहयुद्ध जैसी बातें कर रहे हैं, यह बेहद गंभीर मसला है। भाजपा को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।”
“मणिपुर पर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री?”
सुप्रिया ने मणिपुर हिंसा पर भी मोदी सरकार को घेरा और सवाल उठाया कि मणिपुर में गृहयुद्ध जैसे हालात होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह वहां क्यों नहीं गए?
कुल मिलाकर कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग, विपक्ष को डराने और लोकतंत्र को कमजोर करने के गंभीर आरोप लगाए। सुप्रिया श्रीनेत का कहना था कि भाजपा जितना दमन करेगी, कांग्रेस उतनी ही ताकत से लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी होगी।



