घटिया यूनिफार्म, प्रबंधन के बर्ताव से नाराज परिजनों ने रेडिएंट-वे स्कूल के खिलाफ खोला मोर्चा
300 से ज्यादा पैरेंट्स ने मोर्चा खोला सुंदर नगर में बैठक प्राचार्य को समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
रायपुर। राजधानी के रविवि परिसर के पीचे चल रहे रेडिएंट-वे स्कूल में बच्चों को घटिया क्वालिटी का झीना यूनिफार्म वितरित करने और शिकायत करने पर प्रबंधन के कथित बुरे बर्ताव के खिलाफ 300 से ज्यादा पैरेंट्स ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को परिजनों ने स्कूल परिसर में पहुंच कर हंगामा किया। आज परजिनों ने स्कूल पहुंच कर प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन के दौरान विधायक विकास उपाध्याय और महापौर प्रमोद दुबे भी वहां पर परिजनों से चर्चा करते नजर आए।
इसके पूर्व रविवार को सुंदरनगर में हुई बैठक में पैरेंट्स ने साफ कर दिया है कि वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। सुंदर नगर में रविवार को हुई बैठक में कई पैरेंट्स बच्चों को भी साथ लेकर आए थे। सुंदरनगर में हुई बैठक में पैरेंट्स ने कहा कि जब उनके समूह ने छात्राओं को 700-700 रुपए में दिए गए यूनिफॉर्म की घटिया क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए प्रिंसिपल से बातचीत की, तो उनके साथ स्कूल के प्रबंधक ने गलत व्यवहार किया। इसके बाद पैरेंट्स ने तय किया कि जब तक स्कूल प्रबंधन उनसे माफी नहीं मांगता, वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। बैठक में शामिल अमित बघेल ने बताया कि पालकों ने बैठक में दुव्र्यवहार के साथ अन्य मुद्दों पर बात की। इसलिए स्कूल के खिलाफ कुछ बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग उठाई जाएगी। पहली, उच्चस्तर पर शिकायत व स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग। दूसरा फीस पर नियंत्रण, तीसरा स्कूल में पालक संघ का गठन और चौथा, प्रिंसिपल से बात करने आए पालकों से दुव्र्यवहार पर माफी की मांग।
द रेडिएट स्कूल में पालकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोला और अनेक विषयों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर समस्या का निराकरण की मांग है। पालकों ने शनिवार को प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा जिसमें लगभग 40 सदस्यों के हस्ताक्षर हैं।
पालकों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने अचानक फैसला लेते हुए यूनिफार्म बदल दिया है। जिन पालकों ने पिछले साल दो-दो सेट नए यूनिफार्म खरीदे थे, वे बेकार हो जाएंगे। स्कूल यूनिफार्म की क्वालिटी बहुत ही घटिया है। यह यूनिफार्म छात्राओं के लिए बिल्कुल ही उपयुक्त नहीं है। 3. यह यूनिफार्म आरामदेह नहीं है। गर्मी में गर्मी लगती है। स्कूल ने एक फर्म इनोसेंस, ओसीएम चौक से यूनिफार्म खरीदने की अनिवार्यता रखी है।
शनिवार को पालकों के साथ हुई बात व विवाद के बाद स्कूल प्रबंधन ने लेटर पैड पर मीडिया को बयान जारी किया और कहा कि सप्लायर ने खराब क्वालिटी के कपड़े वाला यूनिफार्म सप्लाई कर दिया था। सभी यूनिफार्म वापस लिए जा रहे हैं, उनकी जगह अच्छी क्वालिटी के कपड़े दिए जाएंगे। नए कपड़े आने तक छात्रों को पुराने यूनिफार्म में आने की छूट रहेगी।