छत्तीसगढ़

अंतागढ़ टेपकांड: डॉ. पुनीत गुप्ता ने भी अपना वाइस सैंपल देने से किया इंकार

वकील के साथ थाने पहुंचे डॉ. पुनीत गुप्ता

रायपुर । अंतागढ़ टेप कांड में एसआईटी द्वारा बुलाए जाने पर डीकेएस के पूर्व डीन डॉ. पुनीत गुप्ता गंज थाने पहुंचे हैं, लेकिन बिना वाइस सैंपल दिए ही चले गए। गौरतलब है कि एसआईटी के टीम ने पुनीत गुप्ता को वॉइस सैंपल के लिए बुलाया था। बहुचर्चित अंतागढ़ टेप कांड मामले में राजेश मूणत, अमित जोगी के साथ डॉ. पुनीत गुप्ता को भी आरोपी बनाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक पुनीत गुप्ता ने वाइस सैंपल देने से इनकार कर दिया। उनके वकील दिवाकर सिन्हा ने कहा ने हमने एसआईटी गठन को ही हाईकोर्ट में चैलेंज किया है। ऐसे में वॉइस सैंपल देने का सवाल ही नहीं उठता है। पुनीत गुप्ता के वॉइस सैंपल देने से इनकार के बाद एसआईटी चीफ अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि हम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। हमारा प्रयास होगा कि सहमति से ही वॉइस सैंपल जाए। मामले को लेकर खुद डॉ. पुनीत गुप्ता ने कहा है कि एसआईटी ने नोटिस दिया है इसलिए पेश होने के लिए एसआईटी दफ्तर पहुंचे हैं। एसआईटी प्रमुख अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि डॉ. पुनीत गुप्ता ने वाइस सैंपल देने से मना किया है। अब कोर्ट में आवेदन लगाकर वाइस सैंपल की मांग करेंगें। करीब एक घंटे तक पुनीत गुप्ता से इस मामले में पूछताछ हुई, जिसके बाद वो एसआईटी दफ्तर से निकल गये। इससे पहले मंतूराम पवार और अमित जोगी को भी वॉयस सैंपल के लिए एसआईटी के टीम ने थाने बुलाया था, लेकिन मंतूराम पवार और अमित जोगी दोनों ने वॉयस सैंपल देने से साफ मना कर दिया था। गौरतलब है अंतागढ़ टेपकांड मामले में किरणमई नायक की शिकायत पर पंडरी थाने में मंतूराम पवार, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, डॉ. पुनीत गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button