पुलिस परीक्षा में धांधली
आज दिनांक 28-06-19 को प्रदेशभर से आए हुए छात्र जिन्होंने पिछले वर्ष पुलिस परीक्षा में भाग लिया था उसको लेकर आज पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के सामने विद्यार्थियों द्वारा शासन से दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और साथ ही साथ यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में जो परीक्षा दिलाई गई थी उस में धांधली हुई है इन्हीं सब बातों को लेकर आज प्रदेश भर से आए हुए छात्रों ने पुलिस परीक्षा को दोबारा से कराने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय परिसर के सामने बैठकर नारेबाजी की और कहा कि मुख्यमंत्री जी इस परीक्षा को दोबारा करवाएं और निष्पक्ष रूप से परीक्षा का परिणाम घोषित करें इस कार्यक्रम के दौरान जब आम छात्र प्रदर्शन पर बैठे हुए थे उस समय पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा आकर बच्चों को समर्थन दिया और उनको आश्वासन दिलाया कि हम भी उनके साथ खड़े हैं और शासन से उनकी परेशानियों को लेकर बात करेंगे।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा ने कहा कि हम सदैव छात्रों के लिए छात्रों के हित में खड़े हैं एनएसयूआई हमेशा से ही छात्रों के हित की बात करती है और आज भी यदि छात्रों को एनएसयूआई के संगठन की जरूरत पड़ेगी तो आज भी संगठन पूर्ण तरीके से छात्रों के हित में खड़ी रहेगी