खेल

‘केसरिया’ हुई टीम इंडिया, इस अंदाज में नजर आए खिलाड़ी

आईसीसी विश्वकप में अपने शानदार प्रदर्शन से वाहवाही लूट रही टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को होने वाले बहुप्रतिक्षित मुकाबले में अपने परंपरागत ‘ब्लू’ रंग को छोड़कर केसरिया रंग की जर्सी में उतरेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आधिकारिक वस्त्र प्रायोजक नाइकी ने शुक्रवार को घोषणा की कि टीम इंडिया बर्मिंघम में होने वाले मुकाबले में पहली बार अपनी अवे किट में उतरेगी। टीम इंडिया के वनडे और अवे किट डिजाइन को इस साल पहली बार लांच किया गया था। केसरिया और नीले रंग के तालमेल वाली अवे किट को पहनकर भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड का मुकाबला करेंगे।
केसरिया रंग को लेकर हालांकि कुछ विवाद उठा है, लेकिन विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस विवाद को पूरी तरह नजरअंदाज करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को अगले विश्वकप मुकाबले में सेमीफाइनल में स्थान बनाने के एकमात्र लक्ष्य के साथ उतरेगी।
भारतीय टीम को अपनी जर्सी में फेरबदल इसलिए करना पड़ा है क्योंकि उसकी विपक्षी और मेजबान इंग्लैंड की टीम ने भी इस विश्वकप के लिए अपनी जर्सी नीले रंग की तैयार करवाई है जो हुबहू भारतीय टीम की जर्सी की तरह लग रही है। इंग्लैंड की विश्वकप जर्सी सादे नीले रंग की है जिसमें गहरे नीले रंग का कॉलर है। यह टीम इंडिया की जर्सी के समान रंग वाली है, जिसे उसकी जर्सी के रंग के कारण ‘टीम ब्लू्’ भी कहा जाता है। (Indian Cricket Team/Instagram)
ऐसे में दोनों टीमों के मैदान पर लगभग एक जैसी जर्सी के विरोधाभास के कारण भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अलग रंग की केसरिया जर्सी पहनकर उतरेगी। हालांकि विवाद भारतीय टीम के अलग जर्सी पहनने को लेकर नहीं बल्कि उसके रंग चयन को लेकर है।
टीम की जर्सी के पीछे और किनारों पर केसरिया रंग होगा जबकि बीच में यह नीली होगी। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ी कोच भरत अरूण ने कल ओल्ड ट्रेफर्ड में पत्रकारों को जर्सी के रंग पर कहा था कि वह यह तक नहीं जानते कि टीम की नई जर्सी का रंग क्या होगा। उन्होंने कहा,“हमें जर्सी को लेकर कुछ भी नहीं बताया गया है। हमारा पूरा ध्यान तो मैच पर लगा हुआ है। हम अब भी टीम ब्लू हैं। नीला रंग ही हमारी जर्सी का मुख्य रंग होगा और बस इतना ही है।”

Related Articles

Back to top button