छत्तीसगढ़ वन विभाग में फेरबदल, तीन वन अफसरों के बदले प्रभार
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासन में बड़े पैमाने पर फेरबदल करने के बाद रविवार को एक बार फिर वन विभाग में अफसरों के प्रभार में बदलाव किया है। वन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक
1986 बैच के भारतीय वन सेवा अधिकारी अतुल कुमार शुक्ला को वन्य प्राणी एवं एवं जैव विविधता संरक्षण सह मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक प्रधान मुख्य वन संरक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वर्तमान में अतुल कुमार के पास अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक भू प्रबंध कार्यालय रायपुर की जिम्मेदारी है।
वरिष्ठ वन अधिकारी आरके गोवर्धन को छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 1986 बैच के सीनियर अधिकारी आरके गोवर्धन वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के अपर प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
1986 बैच के भारतीय वन सेवा अधिकारी आरबीपी सिन्हा को छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि पादप बोर्ड रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में आरबीपी सिन्हा के पास अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्य आयोजना कार्यालय का प्रभार है।