7 जुलाई से केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी कांग्रेस
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मिट्टी तेल का कोटा घटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है। छत्तीसगढ़ के हितों की अनदेखी कर रही है। कई गांवों में अभी बिजली नहीं पहुंची है। मरकाम ने कहा कि सात जुलाई से केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। मिट्टी तेल और अन्य मुद्दों को लेकर हम केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे।
उन्होंने कहा कि मंगलवार से बस्तर दौरे की शुरुआत होगी। चार दिनों का बस्तर दौरा होगा। इसके साथ ही मरकाम ने यह भी कहा कि तीन जुलाई को कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में सभी 13 मंत्री शामिल होंगे। विधानसभा के मानसून सत्र में लाए जाने वाले विधेयकों और अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। साथ ही नरवा-घुरुआ प्रोजेक्ट समेत फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर भी चर्चा होगी।