रायपुर। बिना अनुमति के वाहन में प्रचार सामग्री का परिवहन करने के कारण जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष को अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अभिजीत सिंह ने 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया है। समाधान कारक स्पष्टीकरण नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी. रिटर्निंग अधिकारी व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार अभनपुर के चंडी मोड के चेक पांईट में सफारी वाहन नंबर सीजी – 05 एस 7722 के वाहन चालक लखनलाल ध्रुव को प्रचार सामग्री के रुप में 540 शपथ पत्र ले जा रहे थे उन्हें चेक पांईट में रोका गया । चूंकि ले जाई जा रही प्रचार सामग्री के पास परिवहन किए जाने की कोई अनुमति नहीं थी। इसीलिए चेक पांईट के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट व्दारा आदर्श आचार संहिता के उल्ल्घंन के कारण सफारी वाहन को जप्त कर अभनपुर पुलिस थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Related Articles

AICC अधिवेशन के लिए ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन, भूपेश बघेल और सचिन पायलट सहित 15 नेता शामिल
17 hours ago

Raipur Central Jail: रायपुर सेंट्रल जेल में शिक्षा के माध्यम से बदलाव, कैदी कर रहे एमए तक की पढ़ाई
18 hours ago