नेशनल

भारतीय सेना इसराइल से खरीदेगी एंटी-टैंक स्पाईक मिसाइलें, बढ़ेगी ताकत

नई दिल्ली। भारतीय सेना ऑपरेशनल तैयारियों के लिए आपात स्थिति में इज़राइली एंटी-टैंक स्पाईक मिसाइलें खरीद रही है। यह मिसाइलें सटीक निशाना लगाने और बंकरों तक को भेदने की क्षमता रखती हैं। सूत्रों ने इस खरीदी की जानकारी दी
सूत्रों ने बताया कि ये मिसाइलें 4 किलोमीटर दूरी तक निशाना साध सकती हैं। इन्हें पहाड़ों और मैदान दोनों में तैनात किया जा सकता है। इन्हें वाहनों, हेलीकॉप्टर, जहाज और जमीनी लांचर से भी दागा जा सकता है। इन्हें नियंत्रण रेखा पर भी तैनात किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि बालाकोट हवाई हमले के बाद सेना ने अप्रैल में खरीदी को मंजूरी दी थी और इस महीने इसके लिए ऑर्डर भी दे दिया है। इन मिसाइलों की खरीद पर अप्रैल में हुई सेना के कमांडरों की बैठक में भी चर्चा हुई थी।

Related Articles

Back to top button