EOW-ACB NATIONAL AWARD | IG अमरेश मिश्रा को आतंकवाद-रोधी योगदान के लिए राष्ट्रीय सम्मान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के ईओडब्ल्यू–एसीबी प्रमुख और रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा को आतंकवाद-रोधी अभियानों में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आयोजित आतंकवाद निरोधी सम्मेलन में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा किया गया था।
सम्मेलन के दौरान एनआईए में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के समय अमरेश मिश्रा की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। आतंकवाद से जुड़े संवेदनशील मामलों की जांच, अंतर-एजेंसी समन्वय और मजबूत कानूनी कार्रवाई में उनके योगदान को निर्णायक माना गया, जिसके चलते उन्हें यह सम्मान मिला।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमरेश मिश्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान एनआईए में रहकर कई हाई-प्रोफाइल आतंकवाद मामलों की जांच से जुड़े रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा उनकी कार्यशैली की पहले भी सराहना की जा चुकी है। छत्तीसगढ़ लौटने के बाद उन्हें रायपुर रेंज आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई और बाद में ईओडब्ल्यू–एसीबी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
ईओडब्ल्यू–एसीबी का प्रभार संभालने के बाद अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में एजेंसी की कार्रवाई और दायरा दोनों में उल्लेखनीय तेजी आई। वर्ष 2024 में एसीबी ने रिश्वतखोरी के 44 प्रकरण दर्ज कर 20 स्थानों पर तलाशी ली, जबकि ईओडब्ल्यू ने 9 मामलों में 90 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। वर्ष 2025 में कार्रवाई और तेज हुई, जिसमें एसीबी ने 60 प्रकरण दर्ज किए और ईओडब्ल्यू ने 10 मामलों में 120 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे।
ईओडब्ल्यू–एसीबी ने ऑनलाइन सट्टा, आबकारी, कोल, डीएमएफ, राइस मिलिंग, तेंदूपत्ता और भर्ती परीक्षा जैसे बड़े घोटालों में लगातार अभियोग पत्र दाखिल किए। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप प्रकरण में दो अभियोग पत्रों के जरिए 14 आरोपियों को नामजद किया गया। आबकारी घोटाले में छह अभियोग पत्र दाखिल कर 51 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
आय से अधिक संपत्ति मामलों में भी एजेंसी ने सख्त रुख अपनाया है। आईएएस और आईएफएस अधिकारियों सहित कई प्रभावशाली नामों पर कार्रवाई की गई है। सौम्या चौरसिया प्रकरण को अब तक की सबसे बड़ी जांच माना जा रहा है, जिसमें ज्ञात आय से अत्यधिक संपत्ति का खुलासा हुआ।
इसके अलावा, रायपुर रेंज में अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में ड्रग तस्करी के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की गई है। विशेष अभियानों में अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ कर MDMA, हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। NDPS एक्ट की सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।
राष्ट्रीय स्तर पर मिला यह सम्मान अमरेश मिश्रा की सख्त, पेशेवर और परिणामोन्मुखी कार्यशैली का प्रमाण माना जा रहा है।



