hindi newsनेशनल

RULE CHANGE 1ST JANUARY | 1 जनवरी से बदला नियम, LPG और कार महंगी, हवाई सफर सस्ता

 

रायपुर डेस्क। नए साल 2026 की शुरुआत देश में कई अहम बदलावों के साथ हुई है। 1 जनवरी से लागू हुए नए नियमों का सीधा असर आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की ज़िंदगी पर पड़ रहा है। जहां एक ओर रसोई गैस और कारों की कीमतों में बढ़ोतरी ने महंगाई का झटका दिया है, वहीं हवाई यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जनवरी से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। यह सिलेंडर 111 रुपये तक महंगा हो गया है। ताजा दरों के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो का सिलेंडर 1580.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये, कोलकाता में 1684 रुपये से बढ़कर 1795 रुपये, मुंबई में 1531.50 रुपये से बढ़कर 1642.50 रुपये और चेन्नई में 1739.50 रुपये से बढ़कर 1849.50 रुपये का हो गया है। हालांकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इसी बीच दिल्ली-एनसीआर के लोगों को PNG गैस के दाम में राहत दी गई है। IGL ने घरेलू PNG की कीमतों में 0.70 रुपये प्रति SCM की कटौती की है। इसके बाद दिल्ली में PNG की कीमत 47.89 रुपये, गुरुग्राम में 46.70 रुपये और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में 47.76 रुपये प्रति SCM हो गई है।

हवाई यात्रियों के लिए नए साल की शुरुआत राहत भरी रही है। कंपनियों ने एयर टर्बाइन फ्यूल यानी ATF की कीमतों में कटौती की है। दिल्ली में ATF का दाम 99,676.77 रुपये से घटकर 92,323.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। कोलकाता में यह 1,02,371.02 रुपये से घटकर 95,378.02 रुपये, मुंबई में 93,281.04 रुपये से घटकर 86,352.19 रुपये और चेन्नई में 1,03,301.80 रुपये से घटकर 95,770 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है। ATF सस्ता होने से आने वाले दिनों में हवाई टिकटों के दाम घटने की संभावना है।

वहीं कार खरीदारों के लिए साल का पहला दिन महंगा साबित हुआ है। कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने बढ़ती इनपुट लागत और ऑपरेशनल खर्च का हवाला देते हुए अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। मर्सिडीज बेंज ने सभी मॉडल्स के दाम 2 प्रतिशत बढ़ाए हैं, BMW ने 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। MG Motors ने पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक सभी वैरिएंट्स के दाम 2 प्रतिशत बढ़ाए हैं। निसान ने 3 प्रतिशत और रेनो ने 2 प्रतिशत तक कीमतें बढ़ाई हैं। होंडा कार्स भी इसी महीने दाम बढ़ा सकती है।

इसके अलावा 1 जनवरी 2026 से भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापार को लेकर बड़ा फैसला लागू हो गया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय निर्यात पर सभी टैरिफ लाइनों को जीरो कर दिया है। इसका मतलब है कि अब भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने वाले सभी सामान बिना किसी टैरिफ के निर्यात किए जा सकेंगे।

जनवरी का महीना बैंकिंग सेक्टर के लिए भी खास रहने वाला है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की छुट्टियों की सूची के अनुसार जनवरी 2026 में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस और अन्य त्योहार शामिल हैं। हालांकि राज्य के अनुसार छुट्टियों में अंतर हो सकता है और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button