लवली खनूजा को घटना स्थल पर ले गई पुलिस
पूछताछ में साक्ष्य जुटाने की तैयारी, कल कोर्ट में करेगी पेश
रायपुर। रिंकू खनूजा आत्महत्या मामले में कोर्ट ने आरोपी लवली खनूजा को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया ह। कोर्ट ने सोमवार तक के लिए पुलिस रिमांड दिया है। पुलिस सोमवार शाम को आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी। आज खनूजा को घटना स्थल पर लेकर पुलिस जाएगी। वहां घटना के संबंध में पूछताछ करने के बाद अन्य लोगों को भी हिरासत में ले सकती है।
बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड से जुड़े तीन आरोपी विजय पांड्या, मानस साहू और कैलाश मुरारका भी इस केस में आरोपी हैं। संभावना है, पुलिस जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर सकती है। दरअसल, सीबीआई की पूछताछ के दौरान रिंकू खनूजा ने 4 जून 2018 को अपनी दुकान में सुसाइड कर ली थी। उसकी मां ने लवली खनूजा, मानस साहू, विजय पांड्या और कैलाश मुरारका पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था। सिविल लाइंस पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में सुसाइड के लिए उकसाने की पुष्टि हुई थी। पूछताछ दरअसल, रिंकू खनूजा गोवर्धन चौक के पास आटोमोबाइल्स का कारोबार करता था। साथ ही वह प्रापर्टी का बिजनेस भी करता था। सीडी कांड में सीबीआई होटल कारोबारी लवली खनूजा के साथ उनके चचेरे भाई रिंकू से पूछताछ कर रही थी। लवली को मोवा थाने में रखा गया है। आईपीएस और डीएसपी रैंक के तीन अधिकारियों ने उससे लंबी पूछताछ की। लवली को सीबीआई ने सीडी कांड में सरकारी गवाह बनाया है। उसका सीबीआई कोर्ट में 164 का बयान भी हुआ है। उसने सीबीआई को केस से जुड़े कई सबूत भी सौंपे हैं।