छत्तीसगढ़

बीजापुर : 11 वर्षीय बालक की जापानी बुखार से मौत

बीजापुर।जिले के गंगालूर इलाके के गुंडापुर निवासी 11 वर्षीय बालक सोमा हेमला की जगदलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (मेकॉज) में इलाज के दौरान जापानी बुखार से मौत हो गई। इसके पूर्व भी जिले में जापानी बुखार के मामले आते रहे हैं।
सोमा हेमला को 27 जून को मेकॉज में भर्ती किया गया था। बीजापुर अस्पताल में चार दिन तक इलाज कराने के बाद खून का नमूना लेकर जगदलपुर भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई।
इस पर उसे मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में रेफर किया गया था। सबकुछ ठीक चल रहा था कि 14 जुलाई को उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद एकाएक मौत हो गई। बता दें कि बीते माह 18 जून को जापानी बुखार से पीड़ित चार बच्चों को मेकॉज में भर्ती किया गया था।
इनमें से चार वर्षीय बालक ग्राम चोलनार के छोटे मुंडापारा निवासी भुवने की 20 जून को मौत हो गई थी। वहीं तीन अन्य बच्चों की सेहत में सुधार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। डॉक्टरों के मुताबिक वर्ष 2018 में छह माह के भीतर जापानी बुखार से छह बधाों की मौत हो गई थी। पिछले वर्ष अक्टूबर से दिसंबर तक करीब 173 बधाों की जांच कराई गई थी, जिनमें से 33 पॉजीटिव पाए गए थे।

Related Articles

Back to top button