कल दिल्ली में महासमुन्द से कांग्रेस टिकट के दावेदार रहे अग्नि चंद्राकर उस समय अवाक रह गए जब पार्टी के स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमेन भुनेश्वर कलिता ने उनसे कहा कि अब किस बात की शिकायत तुम्हारे बेटे को तो टिकट दे दी। कल दिल्ली में जैसे ही छत्तीसगढ़ के 17 और कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी हुई उसमें महासमुन्द से विनोद चंद्राकर का नाम सामने आया। सूत्रों के मुताबिक पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर ने जब भुनेश्वर कलिता से पूछा कि मैं तो कम मतों से पिछला चुनाव हारा था मेरी टिकट क्यों काट दी गई। कलिता ने कहा मन क्यों छोटा करते हो तुम्हारे बेटे विनोद को टिकट तो दे दी। चंद्राकर ने कहा- मेरे बेटे का नाम विनोद नहीं दिव्येश है। दिव्येश ने तो टिकट के लिए एप्लाई ही नहीं किया था। कलिता ने कहा- मुझे तो यही बताया गया था। जिस समय दोनों की बात हो रही थी छत्तीसगढ़ के दो अन्य नेता चौलेश्वर चंद्राकर एवं सुशील शर्मा (भाटापारा) वहां मौजूद थे। अग्नि चंद्राकर दुखी मन से दिल्ली से वापस लौट आए हैं। छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट इन ने जब अग्नि चंद्राकर से इस बारे में बात की, उन्होंने कहा- नाम नहीं लूंगा, मेरी टिकट कटवाने के पीछे प्रदेश के ही एक बड़े कांग्रेस नेता का हाथ है। उन्होंने ही कलिता जी को गुमराह किया। शिव कुमार डहरिया पिछला चुनाव 12 हजार से अधिक मतों से हारे थे, उन्हें टिकट दे दी गई। मैं तो 4 हजार 722 मतों से ही हारा था, ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया जो मेरी टिकट काट दी। अग्नि चंद्राकर ने कहा- मैं कांग्रेस में था, हूं और रहूंगा। पार्टी लाइन से अलग जाने की बात सोच भी नहीं सकता।
Related Articles

Naxalism in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की बेचैनी बढ़ी, ऑपरेशन से घबराए, सरकार से शांति वार्ता की अपील
1 hour ago

Chhattisgarh Breaking News: छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग के अध्यक्षों की सूची
16 hours ago