अंडा बांटने को लेकर सदन में फिर हंगामा, विपक्ष ने किया बहिष्कार
विपक्ष ने सदन में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की
रायपुर। सदन में अंडे को लेकर सियासत विधानसभा में भी गरमा गई। विपक्ष ने सत्ता पक्ष की ओर से आ रही लगातार टोकाटोकी को लोकतंत्र की हत्या कऱार दे दिया। विपक्ष मिड डे मिल में अंडा को शामिल किए जाने के मसले पर स्थगन प्रस्ताव पेश करना चाह रहा था, लेकिन सत्तापक्ष की ओर से इतनी बार बातें आईं कि विपक्ष अपनी बात ही नहीं रख पाया।
मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष पर हमलावर हो गई। अंडे पर जारी बवाल के बीच सदन में भी मिड डे मील में अंडे देने की योजना पर हंगामा हुआ। बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि सरकार अंडा व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए गलत जानकारी दे रही है कि प्रदेश में 80 प्रतिशत लोग अंडा खाते हैं। बृजमोहन ने इस पर सरकार को कहा कि अगर अंडा बांटने है तो उनके घर भिजवा दीजिए स्कूल में मत बांटिए । नेता प्रतिपक्ष सहित बीजेपी सदस्यों ने इस पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की। विपक्ष की आपत्ति के बाद आसंदी ने व्यवस्था दी लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ। वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इस पूरे वाकिए को लोकतंत्र की हत्या कऱार दे दिया। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सत्ता पक्ष जिस तरह से व्यवधान कर रहे है वो सदन का अपमान है। ऐसे में हम मूक दर्शक बनकर बैठे रहेंगे। इतना कहते हुए सदन का बहिष्कार कर बाहर चले गए। सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित की गई।