आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समय पर उपस्थित नहीं होने की जांच के बाद होगी कार्रवाई
जिला कलेक्टरों को भेजे जाएंगे ऐसे शिकायत
रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिया ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं के समय पर उपस्थित नहीं होने की शिकायतों को ग्रभीरता से लिया है। उन्होंने मिली शिकायतों को कलेक्टर से परीक्षण कराकर कार्रवाई करने कहा है।
श्रीमती भेडिया मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस जनों और आम लोगों की शिकायत सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समय पर केंद्रों में उपस्थित नहीं होने और रेडी-टू-ईट की शिकायतें आई है। इन शिकायतों को संबंधित जिला कलेक्टरों से जांच कराने के बाद इस पर कार्रवाई तय की जाएगी। उन्होंने स्वीकार किया प्रदेश में 38 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। कुपोषण दूर करना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए बच्चों को पौष्टिक आहार और अन्य सामग्रियों का वितरण कर उनके कुपोषण को दूर करने का प्रयास सरकार के द्वारा किया जा रहा है। इन सामाग्रियों के अलावा बच्चों को अंडा देने की भी योजना है। उन्होंने बताया कि राज्य के सरकारी स्कू लों में अंडा देने का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य सामाग्री भी बच्चों को सुपोषित करने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को अंडा खाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। जो अंडा नहीं खाते उन्हें अन्य वैकल्पिक सामाग्री देने का प्रावधान है। इसे लेकर शाला विकास समिति, पालाकों की समिति और शाला प्रबंधन के द्वारा तय किया जाएगा। उन्होंने बताय कि आज तबादले के आदेश के बाद उसमें आई विसंगति को लेकर कई लोगों के शिकायत आ रही है।