DP DAUGHTER MARRIAGE | छत्तीसगढ़ को ‘रिश्तेदारी से मिला बड़ा कद’ … टिकी देश-विदेश की नज़र

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ को पिछले 30 साल से केंद्र में कोई कैबिनेट मंत्री नहीं मिला है। विद्याचरण शुक्ल के बाद से अब तक राज्य से केवल राज्य मंत्री ही बने। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में डॉ. रमन सिंह, दिलीप सिंह जूदेव और रमेश बैस राज्य मंत्री रहे। मनमोहन सिंह सरकार के अंतिम समय में चरणदास महंत को यह जिम्मेदारी मिली, जबकि नरेंद्र मोदी सरकार में विष्णुदेव साय और अब तोखन साहू राज्य मंत्री बने हुए हैं।
हालांकि अब छत्तीसगढ़ को रिश्तेदारी के जरिए केंद्र में बड़ा कद मिलने जा रहा है। दरअसल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान की बेटी की शादी बिलासपुर के कारोबारी अमित शर्मा के बेटे से तय हुई है। धमेंद्र प्रधान राजनीति में बड़ा नाम हैं। उनके पिता भी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और अब खुद प्रधान नरेंद्र मोदी सरकार में महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे हैं। यही नहीं, उनका नाम भविष्य में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में भी चर्चा में रहता है।
धमेंद्र प्रधान की बेटी अमेरिका से पढ़ाई कर चुकी हैं, जबकि अमित शर्मा के बेटे ने बिलासपुर से 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद अमेरिका से इंजीनियरिंग की और अब एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में उच्च पैकेज पर काम कर रहे हैं। अमित शर्मा मूल रूप से मेरठ के रहने वाले हैं। उनके पिता वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में अफसर थे और रिटायरमेंट के बाद परिवार बिलासपुर में बस गया। वर्तमान में उनका होटल और रियल एस्टेट का कारोबार है।
इस रिश्तेदारी को लेकर बिलासपुर और राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं।



