छत्तीसगढ़

विद्युत कंपनी ने बिजली दर में की 13 पैसे की वृद्धि

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बिजली के दाम में13 पैसे प्रति यूनिट में वृद्धि की है। बिजली के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, वेरीयेबल चार्ज में 14 पैसे प्रति यूनिट की गई बढ़ोत्तरी, पहले 1 पैसा प्रति यूनिट देना होता था 100 यूनिट पर 1 रुपए का मिलता था बोनस, चूंकि 14 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है और 100 यूनिट पर 1 रुपये का बोनस मिलेगा इसलिए प्रति यूनिट 13 पैसे की वृद्धि की गई है। हर दो महीने में वेरीयेबल चार्ज की समीक्षा की जाती है। कोयला की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण कीमतों में वृद्धि की गई है। बारिश के बाद अगर कोयला का दाम कम होगा तो फिर दामों में कमी की जाएगी। वेरीयेबल चार्ज के लिए अधिसूचना या जन सुनवाई नहीं कि जाती। यह स्थाई दामों में बढ़ोत्तरी के लिए जारी होता है। विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष डीएस मिश्रा ने बताया कि यह एक निरंतर घटने-बढऩे वाली प्रक्रिया है। यह नियम प्रक्रिया के तहत विद्युत वितरण कंपनी ही कोयला सहित अन्य बिजली उत्पाद की सहयोगी सामग्रियों के कीमतों में उतार चढ़ाव के आधार पर घटते-बढ़ते रहता है। विद्युत वितरण कंपनी के अध्यक्ष एस.के. शुक्ला के अनुसार यह वेरियेबल कास्ट में 13 पैसे प्रति यूनिट उपभोक्ताओं को देना होगा।

Related Articles

Back to top button