आधी रात को 58 मेडिकल अफसरों का तबादला, गरियाबंद CMHO गार्गी यदु हटाई गईं
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बीती रात बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए 58 मेडिकल अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस तबादला सूची...
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बीती रात बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए 58 मेडिकल अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस तबादला सूची में गरियाबंद लंबे समय से चर्चा का केंद्र बना हुआ था, और अब वहां की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) गार्गी यदु को पद से हटा दिया गया है।
गरियाबंद विवाद के बाद बड़ी कार्रवाई
गरियाबंद जिला अस्पताल में पिछले दो महीनों से आंतरिक कलह और कर्मचारियों में असंतोष का माहौल बना हुआ था। CMHO गार्गी यदु की बहन सृष्टि यदु, जो बतौर कंसल्टेंट तैनात थीं, उन पर कर्मचारियों से दुर्व्यवहार के आरोप लगे थे। इसके चलते कुछ हफ्ते पहले स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें राजधानी वापस बुला लिया था। अब उसी विवाद की कड़ी में CMHO गार्गी यदु को भी हटा दिया गया है।
गार्गी यदु का तबादला धमतरी, नए CMHO यूएस नवरत्न
जारी आदेश के मुताबिक, गार्गी यदु को धमतरी में मेडिकल अफसर के पद पर भेजा गया है। वहीं, कुरूद सिविल अस्पताल में पदस्थ यूएस नवरत्न को गरियाबंद का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMHO) बनाया गया है।
डॉक्टर केके सहारे को नई जिम्मेदारी
इस सूची में गरियाबंद जिला अस्पताल में तैनात डॉ. केके सहारे को रायपुर संचालनालय में प्रभारी संचालक के पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही, एक महिला चिकित्सक, जिनका नाम नहीं उजागर किया गया है, उन्होंने स्वयं के व्यय पर राजनांदगांव जिला चिकित्सालय में तबादला करवाया है।
दो नए डॉक्टरों की तैनाती गरियाबंद में
स्वास्थ्य विभाग की इस तबादला सूची में गरियाबंद जिले को दो नए मेडिकल अफसर भी मिले हैं। ये अधिकारी जल्द ही जिला अस्पताल में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।
देखें लिस्ट –





स्वास्थ्य विभाग में हलचल, गरियाबंद बना रहा केंद्र बिंदु
बीते कुछ समय से छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग लगातार विवादों और आंतरिक मतभेदों को लेकर सुर्खियों में रहा है। खासकर गरियाबंद जिला अस्पताल में DDO प्रभार, स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार और भाई-भतीजावाद जैसे मामलों को लेकर सरकारी महकमे और मंत्रालय में चर्चाएं जोरों पर थीं।
अब देर रात हुई इस बड़ी तबादला कार्रवाई को विभाग में अनुशासन बहाल करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।



