छत्तीसगढ़

महादेवघाट सहित राजधानी के सभी शिव मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ का दौर जारी

हर-हर महादेव के जयकारे के साथ दूसरे सावन सोमवार को मंदिरों में लगी भक्तों की कतार

रायपुर। सावन के दूसरे सोमवार को आज सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोग बेलपत्तों के साथ जल और दूध से भोलेनाथ का अभिषेक कर रहे हैं। महादेवघाट सहित राजधानी के सभी शिव मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ का दौर जारी है। भोलेनाथ के भक्त पैदलचल कर यहां पहुंच रहे हैं,इसके कारण अश्विनी नगर,सुदंरनगर रोड़ पर भक्तों को काफिला दिखाई दे रहा है। रायपुर मेंसुबह से रूक-रूककर हो रही बारिश के बीच यहां पर श्रावण की झड़ी का आनंद भी भक्त ले रहे है। राजधानी के बूढ़ा पारा चौक स्थित बुढ़ेश्वर महादेव, आकाशवाणी काली मंदिर और गुढिय़ारी के शिवमंदिरों में भीेड़ रही।
सावन मास के शुभ अवसर पर सोमवार को हर-हर महादेव एवं बोल बम के जयकारों के बीच सुबह से ही भक्तों की कतार महादेव के दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़ पड़ी। सावन की रीमझिम के बीच भक्तों ने खारून, महानदी, शिवनाथ नदी, अरपा नदी केलो नदी सहित अपने क्षेत्र की नदियों में सुबह से ही स्नान कर भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया।

Related Articles

Back to top button