छत्तीसगढ़

प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का जवान शहीद

बस्तर के मारडूम क्षेत्र में विस्फोटक, कैंप से 700 मीटर दूर हुआ ब्लास्ट

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर बुधवार सुबह सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। यह आईईडी विस्फोटक नक्सलियों ने बस्तर के मारडूम क्षेत्र में छिपा रखा था। जवान सर्चिंग के बाद सुबह पूसपाल बोदली कैंप लौट रहे थे। हालांकि बाकी जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। शहीद हुआ जवान नवादा, बिहार का रहने वाला था। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ 195 बटालियन में पदस्थ जवान रोशन कुमार (23) अपनी ड्यूटी से पूसपाल बोदली कैंप लौट रहा था, तभी बुधवार सुबह करीब 6.15 बजे 700 मीटर दूर आईईडी ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में आने से जवान रोशन शहीद हो गया। उसके साथ मौजूद अन्य जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, सभी सुरक्षित हैं। सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग कर लौट रहे थे। नक्सलियों की ओर से शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके चलते जगह-जगह बैनर पोस्टर और बम ट्रांसप्लांट कर नक्सली छोड़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button