एनएमसी विधेयक के विरोध में हड़ताल पर है देशभर के डॉक्टर्स, राजधानी में भी दिखा असर
रायपुर। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) विधेयक- 2019 के विरोध में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए्र) के आहृान पर बुधवार को देश भर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एसोसिएशन ने डॉक्टरों से आह्वान किया है कि वे बुधवार को सुबह छह बजे से गुरुवार को सुबह छह बजे तक ओपीडी न चलाएं और हड़ताल पर चले गए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के हड़ताल का असर प्रदेश में भी देखने को मिला। मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर्स भी हड़ताल पर रहेे। बुधवार सुबह से अगले 24 घंटे निजी नर्सिंग होम, क्लीनिक, लैब, एक्सरे-सोनोग्राफी सेंटर सब बंद रहे, लेकिन इमरजेंसी सेवा और आईसीयू चालू रहा। शहर के सभी प्राइवेट नर्सिंग होम और अस्पताल बंद रहे।
सरकार हमारी सुनने को तैयार नहीं
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि लोकसभा ने कल हमारे हितों का ध्यान नहीं रखा। सरकार हमारी सुनने को तैयार नहीं है। हमारा सबसे बड़ा विरोध सेक्शन 32 से है जो 3.5 लाख नौसिखियों को प्रैक्टिस करने की इजाजत देता है। इस बिल से नीम हकीम भी डॉक्टर बन जाएंगे। प्राइवेट कॉलेज अब अपनी मनमर्ज़ी से फ़ीस तय कर सकेंगे। गरीब बच्चों का पढऩा मुश्किल हो जाएगा। इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा। हम सरकार से अपील करते हैं कि इस बिल के कई प्रावधानों को हटाया जाए।