छत्तीसगढ़

व्यापमं भर्ती परीक्षा में लेनदेन को लेकर फोन कॉल, केस दर्ज

रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल की परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा फूटा है। परीक्षा में शामिल छात्रों को फोन कॉल करके पास कराने और चयन सूची में नाम शामिल करने का झांसा दिया जा रहा है। इसलिए उनसे 40-50 हजार रुपए की मांग की जा रही है। जालसाजों के झांसे में आकर कुछ छात्रों ने उनके खाते में पैसे भी जमा कर दिए हैं।
जब चयन सूची में उनका नाम नहीं आया तो व्यापमं के दफ्तर गए। वहां के अधिकारियों से संपर्क किया तो फर्जीवाड़ा फूट गया। लगातार छात्रों की शिकायत के बाद व्यापमं ने पुलिस में शिकायत की है। राखी पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। व्यापमं नियंत्रक प्रदीप चौबे ने लिखित शिकायत की है कि व्यापमं द्वारा आयोजित बीएससी नर्सिंग, व्याख्याता और शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास कराने और चयन सूची में नाम लाने का झांसा दिया जा रहा है। राज्य के कई छात्र-छात्राओं को व्यापमं के नाम से कॉल किया गया है। पुलिस ने जांच के बाद व्यापमं के डाटा ऑपरेटर हेमसागर सूना पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार इसमें कुछ और कर्मचारियों की सांठगांठ है। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बैंक से खाते की जानकारी मांगी है, जिसमें पैसे जमा किया गया है। क्योंकि सीधे खाते में पैसे जमा कराए जा रहे थे।

Related Articles

Back to top button