पुलिस का ‘हर हेड होगा हेलमेट’ अभियान 5 से, समाजसेवियों से मिले हेलमेट जरूरतमंदों को उपलब्ध कराएगी
रायपुर। पुलिस का ‘हर हेड होगा हेलमेट’ अभियान शहर में 5 अगस्त से शुरू होगा। इस दौरान वाहन चालकों को चौक-चौराहों पर जागरूक करते हुए हेलमेट लगाने पर जोर दिया जाएगा। वहीं जरूरतमंदों को समाज सेवी संस्थाओं से मिले हेलमेट उपलब्ध कराए जाएंगे।
एसएसपी आरिफ शेख ने मीडिया से चर्चा में कहा कि शहर में आए दिनों छोटे-बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़कों पर अधिकांश दोपहिया चालक बिना हेलमेट लगाए चल रहे हैं। ऐसे में पुलिस ‘हर हेड होगा हेलमेटÓ अभियान शुरू कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी संस्थाओं में काम करने वाले दोपहिया चालकों का हेलमेट चेंज होना पहले जरूरी है। पुलिस चाहती है कि वे सभी संस्थाएं अपने संस्थाओं के कर्मियों के खराब या क्षतिग्रस्त हेलमेट तुरंत चेंज करें।
श्री शेख ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पुलिस के पास हेलमेट लिमिट में हैं। उन्हें कुछ समाजसेवी संस्थाओं ने उपलब्ध कराएं हैं, जिसे वे अभियान के दौरान जरूरतमंद दोपहिया चालकों को देंगे। बाकी लोगों का हेलमेट उनकी संस्था बदलकर दें। उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं से कहा है कि चाहे तो वे सभी पुलिस को हेलमेट उपलब्ध करा सकती है। उनके दिए हुए हेलमेट को पुलिस जरूरतमंदों तक तुरंत पहुंचा देगी। एसएसपी ने कहा कि हेलमेट को लेकर पुलिस लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही है, इसके बाद भी लोग सड़कों पर बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चला रहे हैं।
सीएम ने की जवानों की बहादुरी की तारीफ
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली से राज्य के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी से दूरभाष पर बात कर थाना बागनदी एवं बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाडिय़ों में माआवोदियों के साथ जिला बल, डीआरजी एवं सीएएफ के मुठभेड़ की जानकारी ली और बल के जवानों के बहादुरी और हौसलों की तारीफ की।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह से प्रारंभ इस मुठभेड़ में 7 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं और एके-47, 303 राइफल, 12 बोर बंदूक, सिंगल शाट रायफल सहित अन्य गोला बारूद भी बरामद हुआ है।