Sharmistha Panoli Controversy: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विवादित बयान देने के मामले में शर्मिष्ठा पानोली गिरफ्तार, कंगना रनौत ने की रिहाई की मांग
Sharmistha Panoli Controversy: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और लॉ छात्रा शर्मिष्ठा पानोली को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विवादित टिप्पणी...
02, June, 2025 | Sharmistha Panoli Controversy: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और लॉ छात्रा शर्मिष्ठा पानोली को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है। कोलकाता पुलिस ने 22 वर्षीय पानोली को धार्मिक भावनाएं भड़काने और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में दर्ज एफआईआर के बाद यह कार्रवाई की है। इस गिरफ्तारी के बाद से ही सियासी और सामाजिक गलियारों में हलचल मच गई है, खासकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने उनके समर्थन में उतरते हुए तत्काल रिहाई की मांग की है।
क्या था शर्मिष्ठा का विवादित वीडियो?
शर्मिष्ठा पानोली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के ‘तीन खान’ की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। यह वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई) के संदर्भ में बनाया गया था, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। विवाद बढ़ने के बाद शर्मिष्ठा ने यह वीडियो हटा दिया था और माफी भी मांगी थी, लेकिन वह गिरफ्तारी से बच नहीं पाईं।
कानून की छात्रा, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट
22 वर्षीय शर्मिष्ठा पानोली कोलकाता के आनंदपुर की मूल निवासी हैं और पुणे में कानून की पढ़ाई कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 13 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। विवाद के बाद उनका पुराना अकाउंट प्राइवेट कर दिया गया है, और एक नया पब्लिक अकाउंट बनाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और जान से मारने की धमकियां भी मिलीं, जिसके बाद 30 मई को कोलकाता पुलिस ने उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। 31 मई को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
विपक्षी नेताओं ने की आलोचना: ‘सनातनियों के खिलाफ कार्रवाई’ का आरोप
शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी की भाजपा और एनडीए के नेताओं ने कड़ी आलोचना की है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर ‘सनातनियों’ के खिलाफ ही कार्रवाई करने का आरोप लगाया, जबकि अपने नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों में कोई ठोस कदम न उठाने की बात कही। उन्होंने महुआ मोइत्रा और सायोनी घोष के खिलाफ दर्ज एफआईआर का हवाला देते हुए सवाल उठाया कि उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
वहीं, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी इस गिरफ्तारी को ‘पुलिस की ताकत का दुरुपयोग’ करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए अंतरराज्यीय गिरफ्तारियों पर चिंता जताई और कहा कि जब तक कोई स्पष्ट और तात्कालिक खतरा न हो, तब तक ऐसी कार्रवाई उचित नहीं है।
कंगना रनौत का समर्थन: ‘बंगाल को नॉर्थ कोरिया मत बनाओ’
भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने शर्मिष्ठा पानोली की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में शर्मिष्ठा की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया।
कंगना ने कहा कि शर्मिष्ठा ने अपनी ‘अभद्र भाषा’ के लिए माफी मांग ली है और उस पोस्ट को भी डिलीट कर दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि माफी और पोस्ट डिलीट करने के बाद भी किसी को कानून का इस्तेमाल करके सताना और उसका करियर खराब कर देना गलत है। इस दौरान कंगना रनौत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तंज के लहजे में अपील की, “बंगाल को नॉर्थ कोरिया मत बनाइए।”
उन्होंने ममता बनर्जी से अपील करते हुए कहा कि शर्मिष्ठा का करियर सामने पड़ा है और उसे बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए। कंगना ने यह भी कहा कि “आजकल की जनरेशन के बच्चे इसी तरह बात करते हैं। कोई अंग्रेजी में बात करता है, तो कोई हिंदी में बात करता है।”



