अंतागढ़ टेपकांड – फिरोज और रईस सिद्दीकी को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
रायपुर। ब्लैकमेल कर पैसा उगाही के मामले में गिरफ्तार अंतागढ़ टेपकांड मामले के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी और उसके भाई रईस सिद्दीकी को सोमवार सुबह कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया। इसके पहले उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस ने रईस को रविवार को गिरफ्तार किया था। उस पर नेताओं, रसूखदारों के स्टिंग ऑपरेशन की ओरिजनल डिवाइस गायब करने का आरोप भी है।
पुलिस का दावा है कि पप्पू फरिश्ता को ब्लैकमेल कर पैसा वसूलने वाले फिरोज सिद्दीकी और सहयोग करने वाले भाई रईस के खिलाफ ठोस व पर्याप्त सबूत जुटा लिए गए हैं। खुद पप्पू ने पुलिस को फिरोज के आवाज वाले कई आडियो दिए हैं। फिरोज का दूसरी बार पुलिस रिमांड आज को खत्म हो रहा है, लिहाजा सिविल लाइन पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर चुकी है।
रिंकू की भी होगी गिरफ्तारी
पुलिस अफसरों के अनुसार पप्पू फरिश्ता को ब्लैकमेल कर पैसा उगाही करने के मामले में फिरोज के चचेरे भाई नईम उर्फ रिंकू सिद्दीकी को भी आरोपी बनाया जा रहा है। रिंकू और नईम ने मिलकर पप्पू से फोन पर सौदेबाजी कर 25 लाख रुपये लिए थे।