फिरोज सिद्धिकी 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गये
रायपुर। ब्लैकमेलिंग मामले में फिरोज सिद्धिकी की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी गई है। 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर रईस और फिरोज दोनों भाई को जेल भेज दिया गया है । सीजेएम भूपेंद्र वासनीकर की कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. बता दें कि पप्पू फ़रिश्ता ने ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।
साथ ही बता दें कि ब्लैकमेलिंग मामले में फिरोज सिद्धिकी के खिलाफ कॉमन इंटेंशन और आपराधिक षड्यंत्र की अतिरिक्त धाराएँ भी जोड़ी गई है। फिरोज सिद्धिकी के भाई रईस सिद्धिकी को बीते कल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। 10 घंटे तक पूछताछ के बाद रईस सिद्धिकी को गिरफ्तार कर लिया गया था.पुलिस का दावा है कि पप्पू फरिश्ता को ब्लैकमेल कर पैसा वसूलने वाले फिरोज सिद्दीकी और सहयोग करने वाले भाई रईस के खिलाफ ठोस व पर्याप्त सबूत जुटा लिए गए हैं। खुद पप्पू ने पुलिस को फिरोज के आवाज वाले कई आडियो दिए हैं।