छत्तीसगढ़

World Tribal Day : विश्व आदिवासी दिवस पर बिलासपुर में निकाली गई रैली

रायपुर/बिलासपुर। विश्व आदिवासी दिवस पर राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आदिवासी समाज द्वारा बिलासपुर में रैली निकाली गई। यह रैली आदिवासी हॉस्टल जरहाभाटा से निकलकर इंदु चौक पुलिस मैदान, देवकीनंदन चौक होते हुए सरकंडा सामाजिक भवन तक जाएगी। राजधानी के बूढ़ापारा स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में कार्यक्रम हुआ।
रैली में पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप पर झूमते समाज के पदाधिकारियों और अन्य लोगो को देखकर सहज ही लगाया जा सकता है। पारंपरिक परिधानों में सजे आदिवासी युवक-युवती अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों और ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर झूमे। इस दौरान भव्य शोभयात्रा भी निकाली गई।
आदिवासी बाहुल्य राज्य छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के ज्यादातर लोग आज भी जंगली इलाकों में रहते हैं, और जमीन की लड़ाई लड़ रहे हैं। 32 फीसदी जनसंख्या वाले आदिवासी बाहुल्य राज्य छत्तीसगढ़ में आज भी आदिवासी अपने अधिकारों और बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए आज संघर्षरत हैं। इस मौके पर समाज के लोगो ने अपने हित की लड़ाई लड़ने और समाज को बेहतर दिशा देने की बात कही।

Related Articles

Back to top button