छत्तीसगढ़

Chhattisgarh IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में 4 IAS अधिकारियों का तबादला, यशवंत कुमार बने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी – जेल विभाग में भी व्यापक फेरबदल

Chhattisgarh IAS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक ढांचे को दुरुस्त करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य में चार IAS अधिकारियों का तबादला

02, May, 2025 | रायपुर। Chhattisgarh IAS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक ढांचे को दुरुस्त करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य में चार IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है। यशवंत कुमार को प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि रीना बाबा साहेब कंगाले की मंत्रालय में वापसी हुई है। उन्हें अब खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का सचिव बनाया गया है।

जेल प्रशासन में भी अहम बदलाव
राज्य सरकार ने जेल विभाग में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। योगेश सिंह क्षत्री, जो अब तक अंबिकापुर सेंट्रल जेल में अधीक्षक थे, उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल का नया अधीक्षक नियुक्त किया गया है। अमित शांडिल्य, जो रायपुर सेंट्रल जेल में अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे, अब AIG (Assistant Inspector General) जेल का दायित्व निभाएंगे।

अन्य जेलों में भी तबादले

  • अक्षय सिंह राजपूत, जो राजनांदगांव जिला जेल के अधीक्षक थे, अब अंबिकापुर सेंट्रल जेल के प्रभारी अधीक्षक बनाए गए हैं।
  • महासमुंद जिला जेल के उप जेल अधीक्षक उत्तम कुमार पटेल को अब राजनांदगांव जिला जेल का प्रभारी अधीक्षक बनाया गया है।
  • दुर्ग सेंट्रल जेल के उप जेल अधीक्षक श्यामलाल ठाकुर को जशपुर जिला जेल का प्रभारी अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
  • रायपुर सेंट्रल जेल के उप जेल अधीक्षक मोखनाथ प्रधान का जशपुर तबादला रद्द कर दिया गया है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ये सभी तबादले प्रशासनिक सुचारुता और दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button