छत्तीसगढ़
नेम प्लेट में कालिख पोतने के मामले में भाजपा नगर अध्यक्ष समेत चार गिरफ्तार

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में भाजपा के नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता समेत चार भाजपाइयों को जेल भेजा गया है। दरअसल, एक वर्ष पूर्व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के नेम प्लेट पर कालिख पोतने के मामले में अधिकारी ने 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए भाजपाइयों को आज की सुबह ही उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। वही कांग्रेसी पार्षद पर एफआईआर के बाद तत्काल, दूसरे दिन की गई कार्रवाई को भाजपा नेता राजनीतिक षडयंत्र बता रहे हैं।