CG LIQUOR SCAM BREAKING | पूर्व आयुक्त निरंजन दास गिरफ्तार …

रायपुर, 18 सितंबर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित आबकारी घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू ने पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक, दास को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस उनकी कस्टडी रिमांड की मांग करेगी।
सुप्रीम कोर्ट से मिली थी राहत
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने निरंजन दास को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी थी। लेकिन जांच में लगातार नए तथ्य सामने आने के बाद ईओडब्ल्यू ने आज यह कार्रवाई की।
घोटाले से जुड़े बड़े नाम
आबकारी घोटाला मामले में इससे पहले भी कई बड़े अधिकारी और कारोबारी गिरफ्तार हो चुके हैं। ईडी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त जांच में करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है। अब निरंजन दास की गिरफ्तारी से माना जा रहा है कि जांच की रफ्तार और तेज होगी।



