सैकड़ों अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मी धरने पर बैठे, नियमित करने की मांग
रायपुर। सैकड़ों अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मियों ने नियमित करने की मांग को लेकर मंगलवार को यहां धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि वे सभी करीब 8-9 साल से स्कूलों में काम कर रहे हैं, लेकिन उनका नियमितीकरण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जल्द ही नियमितीकरण प्रक्रिया शुरू न करने पर वे सभी आगे की रणनीति बनाने के लिए मजबूर होंगे।
स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर पर रायपुर समेत प्रदेश के सैकड़ों अंशकालीन सफाई कर्मी यहां बूढ़ापारा में एकजुट हुए। इसके बाद वे सभी नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब 50 हजार सफाई कर्मचारी 2011-12 से काम कर रहे हैं, लेकिन नियमित नहीं किये जा रहे हैं। वे सभी कम वेतन पर ही काम कर रहे हैं, जिससे उन्हें अपने परिवार के भरण-पोषण में दिक्कत आ रही है।
संघ के अध्यक्ष संतोष खांडेकर, छाया साहू, भीमकुमार पेटला आदि पदाधिकारियों का कहना है कि वे सभी स्कूलों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक काम करते हैं। ऐसे में उन्हें कोई दूसरा काम नहीं मिल पाता। इसके अलावा समय-समय पर शिक्षकों द्वारा पूरे स्कूल समय तक उन्हें रोककर वहां भृत्य का काम कराया जाता है। स्कूलों में भृत्य के पद वर्षों से खाली हैं, लेकिन वहां उनकी नियुक्ति नहीं की जा रही है। उन्होंने मांग की है कि उन सभी को जल्द ही नियमित किया जाए।