छत्तीसगढ़

कांकेर में नक्सली आईईडी की चपेट में आने से युवक की मौत

कांकेर। नक्सलियों ने एक बार फिर एक निर्दोष ग्रामीण को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है। नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी की चपेट में आने से एक चरवाहे की मौत हो गई। मृत युवक का नाम शोभ सिंह सलाम बताया गया है। जो मवेशी चराते वक्त नक्सलियों के द्वारा छुपाए गए आईईडी की चपेट में आ गया।
कांकेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए संदिग्ध माओवादियों ने आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम उसेली के पास पगडंडी में आईईडी इन्प्लांट किया था। इसी रास्ते से होकर अक्सर सर्चिंग टीम गुजरती है। शुक्रवार की सुबह यहां गाय चराने के लिए जंगल में पहुंचे शोभ सिंह सलाम का पैर आईईडी में पड़ा और धमाका हो गया।
इस धमाके में शोभ सिंह की मौत हो गई। मौके पर एक और जिंदा बम होने की सूचना भी मिली है, जिसे रिकवर करने के लिए बम निरोधी दस्ता काम कर रहा है। मृतक का शव घटना स्थल से बरामद कर उसे पंचनामे के लिए भेजा गया है। इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों ने सर्चिंग बढ़ा दी है।

Related Articles

Back to top button