छत्तीसगढ़
26 अगस्त को नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक लेंगे शाह, बघेल होंगे शामिल
रायपुर| केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 26 अगस्त को नक्सल प्रभावित 11 राज्यों की एक हाईलेवल बैठक बुलाई है। इसमें राज्यों के मुख्यमंत्री और डीजीपी को बुलाया गया है। मोदी सरकार की दूसरी पाली में गृहमंत्री बने शाह नक्सल समस्या पर अब तक हुए काम और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी रहेंगे।
वे पिछली सरकार में छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों का समय समय पर दौरा कर समस्या का अध्ययन करते रहे हैं। समझा जा रहा है कि इस बैठक में देश के भीतर नक्सलियों के आतंक को सिरे से खत्म करने बड़ी रणनीति बनाई जा सकती है।