छत्तीसगढ़

दो दिन जन्माष्टमी, तैयारियां जोर-शोर से

रायपुर । राजधानी में जोरशोर से जन्माष्टमी मनाने की तैयारियां चल रही हैं। मूर्तिकार श्रीकृष्ण की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। सार्वजनिक समितियों द्वारा दही लूट स्पर्धा की तैयारियां की जा रही है। कृष्ण भक्तों द्वारा इस बार 23 और 24 अगस्त दोनों ही दिन जन्माष्टमी मनाई जाएगी। पंडितों के अनुसार भादो माह की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के योग के कारण 24 अगस्त को जन्माष्टमी मनाया जाना श्रेयस्कर होगा। मंदिरों में 24 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने !बधाई संदेश में कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण का पूरा जीवन दर्शन हमारे लिए प्रेरणादायी है। उनके उपदेश हमें जीवन जीने का सही रास्ता दिखाते हैं। श्री बघेल ने कहा कि श्री कृष्ण ने हमें परिणाम की चिंता किये बगैर कर्म करने की शिक्षा दी है। भगवान श्रीकृष्ण हमें सदा सत्य के मार्ग पर चलने और अन्याय के विरूद्ध खड़े होने के लिए प्रेरित करते हैं।

Related Articles

Back to top button