जारी हुआ बारिश का रेड अलर्ट, खाड़ी में सिस्टम हुआ सक्रिय
राजधानी समेत प्रदेशभर में भारी बारिश की चेतावनी है
रायपुर, राजधानी समेत प्रदेशभर में भारी बारिश की चेतावनी है। एक बार फिर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से लगे ओडिशा तट और उसके तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर 1.5 और 4.5 किमी तक एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है।
पूर्वी विदर्भ और उसके आसपास के ऊपर 3.1 और 5.8 किमी तक एक चक्रवाती घेरा बनने से बारिश की संभावना अधिक है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। बुधवार को राजधानी रायपुर में सुबह से शाम तक बूंदाबांदी चलती रही, लेकिन दोपहर में झमाझम बारिश हो गई। जो राहत देने वाली थी।
पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसका चक्रवाती घेरा 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है। दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। सुमद्र तल पर मानसून द्रोणिका पश्चिमी हिमालय की तराई से दक्षिण पूर्व से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है।
यहां इतनी हुई बारिश
प्रदेश के भोपालपट्टनम , बीजापुर, वाड्रफनगर में 7 सेंटी मीटर, मरवाही, उसूर में 5 सेमी, अंबिकापुर, लुंड्रा में 4 सेमी, गुंडरदेही, शंकरगढ़, बलरामपुर, ओरछा और पेंड्रा में 3 सेमी बारिश हुई है।