बीजापुर की महिला नक्सली का तेलंगाना में समर्पण

जगदलपुर, 2 फरवरी । बीजापुर जिले में सक्रिय एक महिला नक्सली ने कल तेलंगाना में आत्मसमर्पण किया है ।
मंगलवार को ताती चिलका (18) बड़ा उटला गांव ने तेलंगाना में भद्राद्री कोठागुडेम जिला में चेरला पुलिस और सीआरपीएफ 141 बीएन ‘ए’ के सामने आत्मसमर्पण किया है।
ताती चिलुका ने बताया कि उसको पुजारी कांकेर के पीसी सदस्यों नुपो लकमा, काम्या और सहदेव ने धमकी दी और जबरन भर्ती किया, जब वह तीन साल पहले नाबालिग थी। प्रतिबंधित भाकपा माओवादी पार्टी के नेता और गिरोह के सदस्य आदिवासी गांवों के लोगों को आतंकित कर रहे हैं, आदिवासी युवकों, नाबालिग लडक़ों और लड़कियों को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी मिलिशिया और बलों में जबरन भर्ती कर रहे हैं, उनका भविष्य नष्ट कर रहे हैं, आदिवासी गांवों के विकास में बाधा डाल रहे हैं।
वह आदिवासी गाँव के सरपंचों, पटेलों और अन्य लोगों से माओवादी पार्टी के खिलाफ लडऩे, अपने अधिकारों की रक्षा करने और विकास में भाग लेने का आग्रह करती हैं। कहा कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी पार्टी के साथ सहयोग न करें।
उसने बेहतर जीवन के लिए प्रतिबंधित भाकपा माओवादी पार्टी के किसी भी सदस्य, आरपीसी सदस्यों, मिलिशिया सदस्यों को गाँव के बुजुर्गों या प्रतिनिधियों के सामने आत्मसमर्पण करने का आग्रह भी किया है।