छत्तीसगढ़
अंतागढ़ टेपकांड, 5 सितंबर को होगी सुनवाई
रायपुर अंतागढ़ टेपकांड को लेकर सुनवाई बुधवार को टल गई है। स्पेशल जज लीना अग्रवाल अवकाश पर होने के कारण सुनवाई अब पांच सितंबर को होगी। अंतागढ़ टेपकांड प्रकरण पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी के साथ-साथ मंतूराम पवार और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुता का वाइस सेंपल लेने के लिए एसआईटी ने अदालत में आवेदन दिया है। जबकि आरोपीगण वाइस सेंपल देने से इंकार कर रहे हैं।
बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री श्री जोगी और अन्य आरोपियों के वकील अदालत में हाजिर हुए, लेकिन उनसे चर्चा नहीं हो पाई। आरोपी के वकील अदालत में उपस्थित हुए, लेकिन स्पेशल जज लीना अग्रवाल के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई टल गई। अब पांच सितंबर को सुनवाई होगी।