छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में बीपीएल परिवारों को मुफ्त नल कनेक्शन देने की योजना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार पेयजल के क्षेत्र में बीपीएल परिवारों को मुफ्त नल कनेक्शन देने की मिनीमाता अमृत धारा नल योजना शुरू की गई है। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित तीन हजार 460 नल-जल योजनाओं और नवीन स्वीकृत नल जल योजनाओं के माध्यम से पांच लाख 30 हजार बीपीएल परिवारों को मुफ्त में घरेलू नल कनेक्शन देने की तैयारी है। इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष के बजट में 35 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। पीएचई विभाग के अफसरों ने बताया कि इस वर्ष जून में भी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। इसमें विभागीय मंत्री रुद्र कुमार राज्य का पक्ष रखा था। उन्होंने हर घर को निशुल्क पेयजल कनेक्शन देने में केंद्र सरकार से सहयोग का आग्रह किया था।