छत्तीसगढ़

सबकी योजना सबका विकास, ग्राम पंचायत सचिव फेसिलिटेटर बने

रायपुर। ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) निर्माण के लिए दो अक्टुबर से 31 दिसम्बर तक सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव को फेसिलिटेटर नियुक्त किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ऐसे ग्राम पंचायतों में जहां पंचायत सचिव नहीं है अथवा अतिरिक्त प्रभार में है, वहां ग्राम रोजगार सहायक (मनरेगा) को फेसिलिटेटर नियुक्त किया गया है। फेसिलिटेटर द्वारा ग्राम पंचायतों में आधारभूत सर्वेक्षण में सहयोग किया जाएगा। मिशन अंत्योदय मोबाइल एप से ग्राम पंचायत का सर्वे अनुसार विभिन्न मापदंडो की डाटा मोबाइल एप में प्रविष्टि कर ग्राम पंचायतों की रैंकिग प्राप्त किया जाएगा। ग्राम सभा को इस रैकिंग से अवगत कराया जाएगा। फेसिलिटेटर द्वारा सभी 29 सहयोगी विभागों के मैदानी अमले से भी समन्वय स्थापित कर विशेष ग्राम सभा में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाएगी।विशेष ग्राम सभा में विशेष समुदाय जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला स्व सहायता समूह की भी उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाएगी और ग्राम सभा आयोजन की ऑनलाइन रिपोर्ट पोर्टल में अपलोड किया जाएगा। सर्वसहमति से तैयार ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण को प्लानप्लस सॉपटवेयर में प्रविष्ट कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button