ऑनलाइन मंगाया मोबाइल, डिलीवरी हुई तो युवक के उड़ गए होश
लखनऊ। नाका के भूसामण्डी में रहने वाले देवेन्द्र वर्मा को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से मोबाइल खरीदना महंगा पड़ गया। देवेन्द्र ने 13 हजार का ऑनलाइन भुगतान करके मोबाइल मंगाया। लेकिन, जब इसकी डिलीवरी हुई तो डिब्बे में मोबाइल की जगह साबुन निकला। इंस्पेक्टर नाका ने बताया कि डिलीवरी मैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
देवेन्द्र ने बताया कि 8 अगस्त को एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से 13,491 रुपये का मोबाइल बुक किया था। दो दिन बाद उनके पास एक कॉल आयी। फोनकर्ता ने खुद को डिलीवरी मैन विवेक रस्तोगी बताया और उनके घर पहुंचा।
देवेन्द्र ने बताया कि उनकी पत्नी को पार्सल देकर चला गया। घर पहुंच कर उन्होंने पार्सल खोला तो उसमें साबुन की दो बट्टी निकली। उन्होंने उस वेबसाइट के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात की, लेकिन उसने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने शनिवार को मामले की शिकायत नाका कोतवाली में की। पुलिस ने डिलीवरी मैन विवेक रस्तोगी के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।