छत्तीसगढ़ में टेक्नोलॉजी युग की शुरुआत, नवा रायपुर में सेमीकंडक्टर प्लांट की रखी गई नींव, 10 अरब चिप्स होंगे तैयार
छत्तीसगढ़ तकनीकी क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ा चुका है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर के सेक्टर-5 में पोलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के अत्याधुनिक...

11, April, 2025 | रायपुर। छत्तीसगढ़ तकनीकी क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ा चुका है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर के सेक्टर-5 में पोलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर प्लांट की आधारशिला रखी। यह 1,143 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाला विशाल प्लांट डेढ़ लाख वर्ग फीट में फैला होगा और वर्ष 2030 तक 10 अरब चिप्स का निर्माण करेगा। इन चिप्स का उपयोग टेलीकॉम, 6जी/7जी, लैपटॉप और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ बनेगा तकनीकी हब: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर को राज्य के लिए ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि यह परियोजना छत्तीसगढ़ को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की औद्योगिक नीति के तहत सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे यह महत्वपूर्ण निवेश संभव हुआ है।
उन्होंने यह भी बताया कि दिसंबर 2024 में दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट प्रोग्राम के दौरान पोलीमैटेक के साथ प्रारंभिक बातचीत हुई थी। महज कुछ महीनों में जमीन आवंटन से लेकर लीज डीड तक की सभी प्रक्रियाएं रिकॉर्ड समय में पूरी कर ली गईं।
रोजगार के नए अवसर, छत्तीसगढ़ की ‘सिलिकॉन वैली’ बनने की ओर कदम
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र भी सौंपे और कहा कि यह पहल ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने के लिए ‘विकसित छत्तीसगढ़’ की मजबूत नींव रखेगी। उन्होंने घोषणा की कि नवा रायपुर जल्द ही ‘छत्तीसगढ़ की सिलिकॉन वैली’ के रूप में पहचाना जाएगा।
पोलीमैटेक का बड़ा ऐलान: 10,000 करोड़ का नया निवेश
पोलीमैटेक के एमडी ईश्वर राव ने राज्य सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और घोषणा की कि कंपनी 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से पॉवर मॉड्यूल फेब्रिकेशन प्लांट स्थापित करेगी। यह नया प्लांट ट्रांजिस्टर, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देगा और 5,000 से अधिक रोजगार सृजित करेगा।
शुभारंभ समारोह में शामिल हुए ये दिग्गज
इस ऐतिहासिक अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, पर्यावरण मंत्री ओ. पी. चौधरी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, साथ ही पोलीमैटेक के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ में सेमीकंडक्टर उद्योग की यह मजबूत शुरुआत राज्य को टेक्नोलॉजी हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है!