पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने दुर्ग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की दी धमकी
दुर्ग। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने दुर्ग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है। यह पत्र हरियाणा के रोहतक स्टेशन मास्टर को पोस्ट से प्राप्त हुआ है, जिसमें यह धमकी दी गई है। आतंकी संगठन की धमकी के बाद दुर्ग रेल्वे स्टेशन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और यहां आने-जाने वाली ट्रेनों और यात्रियों की सघन जांच की जा रही है।
आरपीएफ के सब इंस्पैक्टर बीके शर्मा ने बताया कि पत्र रविवार रात हरियाणा रोहतक के रेलवे स्टेशन मास्टर को मिला है, जिसकी सूचना दुर्ग रेलवे को दी गई है। सूचना के बाद दुर्ग स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आने-जाने वाली हर ट्रेन की जांच की जा रही है न यात्रियों को भी सुरक्षा संबंधी सलाह दी जा रही है।
डॉग स्कॉड को भी स्टेशन पर तैनात किया जा रहा है। यात्रियों से भी अपील की जा रही है कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध सामान दिखने पर सुरक्षा में तैनात आरपीएफ जवानों को तत्काल इसकी सूचना दें। आरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर के विषय में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।