नेशनल
अब विद्यार्थियों को जॉब लगने पर ही चुकाना होगा एजुकेशन लोन !
नई दिल्ली । हो सकता है कि अब देश केे विद्यार्थियों को ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर एजुकेशन लोन मिले। इसके तहत नौकरी लगने बाद ही लोन चुकाना होगा।
यहीं नहीं लोन चुकाने के लिए हर माह अदा की जाने वाली राशि भी कर्जदार (विद्यार्थियों) की आय पर निर्भर करेगी। दरअसल आईआईटी दिल्ली ने केंद्र सरकार को भारतीय विद्यार्थियों के लिए ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर लोन उपलब्ध कराने का उक्त प्रस्ताव भेजा है। इस पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय अध्ययन कर रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव आर सुबमण्यम ने इस बात की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया में विद्यार्थी उच्च शिक्षा लोन प्रोग्राम के तहत लोन लेते हैं, जिसे उन्हें नौकरी मिलने पर ही चुकाना होता है।