छत्तीसगढ़
प्रदेश के स्कूली बच्चों को अब मिलेगा पौस्टिक ब्रेकफास्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए प्रदेश सरकार अब पौष्टिक ब्रेकफास्ट योजना लागू करने जा रही है। यह योजना 18 सितंबर (बुधवार) से लागू होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह योजना पेंड्रा रोड या कोरिया से शुरू होगी। इस योजना के तहत मिल्स, सोयाबड़ी व अन्य पौष्टिक खाद्य पदार्थ दिए जाएंगे। पहले यह योजना पायलट प्रोजेक्ट केे रूप में लॉन्च की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले सरकार द्वारा मध्याह्न भोजन में अंडे दिए जाने के प्रस्ताव पर बवाल हो चुका है।