छत्तीसगढ़

आधा दर्जन राज्यों के चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों की एक गु्रप बनाने पर सहमति

केंद्र के समक्ष जीएसटी व अन्य व्यापारिक समस्याओं को उठाने का लिया निर्णय

रायपुर। चेंबर भवन में शुक्रवार को आधा दर्जन राज्यों के चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस बैठक में एक गु्रप बनाने पर सहमति बनी और केंद्र के समक्ष जीएसटी व अन्य व्यापारिक समस्याओं को उठाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में छत्तीसगढ़ चेंबर के साथ-साथ ओडिशा, झारखंड, मध्यप्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस बैठक में प्रतिनिधियों ने जीएसटी और आयकर की विभिन्न व्यापारिक पेचिदगियों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही साथ उद्योग और व्यापार में आ रही दिक्कतों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में यह तय किया गया कि सभी आधा दर्जन राज्य मिलकर एक समूह बनाएंगे और जीएसटी व अन्य विषयों को लेकर साझा लड़ाई लड़ेंगे। पहली बार इस तरह की बैठक हुई है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुनील सोनी मौजूद थे। इसके अलावा महापौर प्रमोद दुबे ने, चेंबर अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद सभी पदाधिकारी मुख्यमंत्री से भी मिलने पहुंचे और बैठक के फैसलों से अवगत कराया।

Related Articles

Back to top button