सरकारी कार्यों में गुणवत्ता सुधार के लिए, निजी संस्थाओं की सेवाएं लेने पर रोक
सरकार ने भी हिदायत
रायपुर। सरकारी कार्यों में गुणवत्ता सुधार की प्रतिस्पर्धा के चलते कई विभागों द्वारा निजी संस्था के माध्यम से सत्यापन अथवा शासन स्तर के कीर्तिमानों की स्थापना कराई जा रही है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस पर सख्ती से रोक लगाई है और इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में कहा गया है कि शासकीय कार्यों में गुणवत्ता सुधार के लिए प्रतिस्पर्धा के चलते विभिन्न प्रकार के आयोजनों पर केवल संख्यात्मक कीर्तिमान स्थापित करने की दृष्टि से कतिपय विभागों द्वारा शासन स्तर के कीर्तिमानों की स्थापना या सत्यापन की कार्रवाई निजी संस्था से कराई जा रही है। यह उचित नहीं है।
आगे यह कहा गया कि किसी भी निजी संस्था के माध्यम से शासन स्तर की कीर्तिमानों की स्थापना अथवा सत्यापन की कार्रवाई नहीं की जाए। यदि किसी प्रकरण अंतर्गत लोकहित में ऐसा किया जाना जरूरी होता हो, तो उसकी अनुमति समन्वय में मुख्यमंत्री से प्राप्त की जाए। उल्लेखनीय है कि कई विभागों द्वारा निजी संस्थाओं की सेवाएं ली जाती रही है। इस पर अब सरकार ने रोक लगा दी है।