छत्तीसगढ़
82% आरक्षण के विरोध में दायर याचिका पर उच्च न्यायालय बिलासपुर में कल महत्वपूर्ण सुनवाई छग सरकार पेश करेगी अपना जवाब
बिलासपुर | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन 50% आरक्षण तय सीमा के बावजूद बढ़ाकर 82% करने पर हाई कोर्ट में जांजगीर चाम्पा निवासी वेद प्रकाश सिंह ठाकुर द्वारा लगाई गई याचिका *वेद प्रकाश सिंह ठाकुर विरुद्ध छत्तीसगढ़ सरकार* मामले में सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधीश ने छग सरकार को अपना जवाब 26 सितम्बर तक कोर्ट में प्रस्तुत करने का आदेश दिया था।
वेद प्रकाश सिंह जी ने बताया कि उनके वकील अनीश तिवारी द्वारा 82% के विरोध में दायर पहली पेटिशन दायर के जवाब में कल 26सितंबर को छत्तीसगढ़ सरकार को अपना जवाब प्रस्तुत करना है!सरकार का पक्ष महाधिवक्ता सतीश चन्द्र वर्मा रखेंगे! केस की सुनवाई उच्च न्यायालय बिलासपुर की युगल पीठ जस्टिस पीपी साहू एवं जस्टिस मेनन कर रहे है।