छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा उपचुनाव : 5वें राउंड में कांग्रेस 6106 मतों से आगे

दंतेवाड़ा lदंतेवाड़ा उपचुनावों के हो रही वोटों की गिनती के पांचवे चरण के अंत तक कांग्रेस की देवती कर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की ओजस्वी मण्डावी से 6106 मतों से आगे चल रही हैं। पांचवे चरण में बीजेपी को 2954 मत प्राप्त हुए वहीं कांग्रेस को 4744 मत प्राप्त मिले हैं। शुक्रवार सुबह से शुरू हुई मतगणना में पहले के परिणाम इस प्रकार रहे l चौथा चरण चौथे चरण के अंत में बीजेपी को 3261मत प्राप्त हुए हैं वही कांग्रेस को 3300 मत मिले हैं। चौथे चरण में कांग्रेस बीजेपी से 4317 मत से आगे। तीसरा चरण तीसरे चरण की मतगणना के बाद बीजेपी को 2240 मत प्राप्त हुए हैं वही कांग्रेस को 3740 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह से तीसरे चरण के अंत में कांग्रेस बीजेपी से 4278 मत से आगे है। दूसरा चरण कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा अपनी प्रतिद्वंद्वी ओजस्वी मण्डावी से दूसरे राउंड में 2778 मतों से आगे। दूसरे चरण में बीजेपी को 2192 मत प्राप्त हुए वहीं कांग्रेस को 3453 मत मिले हैं। इस प्रकार दूसरे चरण के बाद कांग्रेस, बीजेपी से 2778 मतों से आगे। प्रथम चरण प्रथम चरण की मतगणना में बीजेपी को 1511 मत प्राप्त हुए वही कांग्रेस को 3267 मत प्राप्त हुआ था। कांग्रेस बीजेपी से 1756 मत से आगे चल रही थी।

Related Articles

Back to top button