छत्तीसगढ़

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ आज बनचरौदा में आदर्श गौठान का करेंगे निरीक्षण

गोबरा-नवापारा में किसान सम्मेलन में होंगे शामिल

रायपुरl राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कल 27 सितंबर को रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम बनचरौदा में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना के तहत निर्मित आदर्श गौठान का निरीक्षण करेंगे और गोबरा नवापारा में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। श्री गहलोत कल 27 सितम्बर को महाराष्ट्र के जलगांव से सवेरे 9 बजे विमान द्वारा रवाना होकर 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल माना विमानतल पर सवेरे 10 बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अगवानी करेंगे। श्री बघेल विमानतल से श्री गहलोत के साथ सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 10.45 बजे बनचरौदा पहुंचेंगे और वहां आदर्श गौठान का निरीक्षण करने के बाद 12.20 बजे गोबरा-नवापारा में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। श्री बघेल दोपहर 1.30 बजे श्री गहलोत के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर आएंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री गहलोत अपरान्ह 3 बजे माना विमानतल से जयपुर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद श्री बघेल अपरान्ह 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से दुर्ग पहुंचेंगे और वहां रविशंकर स्टेडियम में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

Related Articles

Back to top button